शाहजहांपुर: जिले में गुरुवार को मतदान के दौरान एक पोलिंग स्टेशन पर पुलिस और पोलिंग पार्टी पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने की घटना प्रकाश में आई है. इस घटना में एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोट आई है.
यह है पूरा मामला
घटना शाहजहांपुर के खुदागंज थाना क्षेत्र के खिरिया पोलिंग स्टेशन की है, जहां गुरुवार देर शाम लगभग 7:00 बजे ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी को वापस लाने वाले ट्रक को घेर लिया. सूचना के बाद मौके पर जोनल मजिस्ट्रेट राकेश भटनागर भी पहुंच गए. जब पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की तो ग्रामीण उग्र हो गए और ट्रक पर पथराव शुरू कर दिया. पत्थर लगने से दारोगा राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा तीन अन्य पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने जोनल मजिस्ट्रेट राकेश भटनागर की गाड़ी पर भी पथराव करके उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस टीम पर हुए हमले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और भीड़ पर काबू पाया गया.