उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और पोलिंग टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला - पोलिंग पार्टी पर ग्रामीणों का हमला

शाहजहांपुर में पुलिस टीम और पोलिंग पार्टी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोट आई है. पुलिस ने इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

ग्रामीणों ने किया पुलिस और पोलिंग टीम पर पर हमला
ग्रामीणों ने किया पुलिस और पोलिंग टीम पर पर हमला

By

Published : May 1, 2021, 11:49 AM IST

शाहजहांपुर: जिले में गुरुवार को मतदान के दौरान एक पोलिंग स्टेशन पर पुलिस और पोलिंग पार्टी पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने की घटना प्रकाश में आई है. इस घटना में एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोट आई है.

यह है पूरा मामला

घटना शाहजहांपुर के खुदागंज थाना क्षेत्र के खिरिया पोलिंग स्टेशन की है, जहां गुरुवार देर शाम लगभग 7:00 बजे ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी को वापस लाने वाले ट्रक को घेर लिया. सूचना के बाद मौके पर जोनल मजिस्ट्रेट राकेश भटनागर भी पहुंच गए. जब पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की तो ग्रामीण उग्र हो गए और ट्रक पर पथराव शुरू कर दिया. पत्थर लगने से दारोगा राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा तीन अन्य पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने जोनल मजिस्ट्रेट राकेश भटनागर की गाड़ी पर भी पथराव करके उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस टीम पर हुए हमले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और भीड़ पर काबू पाया गया.

10 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ केस

पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने घायल दारोगा राजपाल की तहरीर पर अंशुल द्विवेदी, बल्ले द्विवेदी, विमलेश द्विवेदी, संजू द्विवेदी, अंकुर द्विवेदी, रजत द्विवेदी, बड़े लल्ला मिश्रा, बृज मोहन द्विवेदी, अमरीश द्विवेदी, मनमोहन द्विवेदी और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें: शाहजहांपुर में हुआ बड़ा हादसा, रेल की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details