उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में मनाया गया परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह का शहादत दिवस

यूपी के शाहजहांपुर में शनिवार को परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह का शहादत दिवस उनके पैतृक गांव में मनाया गया. इस मौके पर राजपूत रेजीमेंट के आर्मी अफसर और सैनिक उनके गांव पहुंचे, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उनकी शहादत में सैनिकों ने गीत भी प्रस्तुत किए.

मनाया गया परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह का शहादत दिवस
मनाया गया परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह का शहादत दिवस

By

Published : Feb 6, 2021, 6:15 PM IST

शाहजहांपुर: अपने अदम्य साहस की बदौलत पाकिस्तान की फौज को मौत के घाट उतारने वाले परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह का शनिवार को उनके गांव में शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान राजपूत रेजीमेंट के सैनिकों और अधिकारियों ने गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मनाया गया परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह का शहादत दिवस.


गौरतलब है कि, परमवीर चक्र विजेता शाहजहांपुर के कलान ब्लॉक के खजूरी गांव के रहने वाले थे. 21 नवंबर 1916 को जन्मे नायक जदुनाथ सिंह फतेहपुर राजपूत रेजीमेंट में नायक के पद पर तैनात थे. 6 फरवरी 1948 में जब वह जम्मू-कश्मीर में नौशेरा सेक्टर पर अपनी सैनिक चौकी की सुरक्षा कर रहे थे, तभी पाकिस्तानियों ने चौकी पर हमला कर दिया. जगन्नाथ ने अकेले ही पाकिस्तान के कई सैनिकों को गोलियों से ढेर कर दिया. कई गोली लगने के बाद भी उन्होंने पाकिस्तान के कई सैनिकों को मार गिराया. इस युद्ध में वह शहीद हो गए. मरणोपरांत उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. आज उनके शहादत दिवस पर राजपूत रेजीमेंट के आर्मी अफसर और सैनिक उनके गांव पहुंचे, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उनकी शहादत में सैनिकों ने गीत भी प्रस्तुत किए.

सेंटर कमांडर राजपूत रेजीमेंट ब्रिगेडियर आईएमएस परमार ने दी श्रद्धांजलि.
शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंटर कमांडर राजपूत रेजीमेंट ब्रिगेडियर आईएमएस परमार ने कहा कि देश के युवाओं को नायक जदुनाथ सिंह से प्रेरित होकर सेना में शामिल होकर देश की सुरक्षा के लिए आगे आना चाहिए. ऐसे ही वीर सैनिक लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं. उन्होंने बताया कि शहीदों की याद में जोधपुर में एक शहीद स्मारक बनाया जा रहा है. जिसमें शहीदों के गांव की एक-एक मुट्ठी मिट्टी उसकी नींव में डाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details