उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्रॉली ने टेंपो को टक्कर मारी, छह घायल - शाहजहांपुर में रोड एक्सीडेंट

शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने सवारियों से भरे टेंपो को टक्कर (Tractor trolley hit tempo) मार दी. इसमें टेंपो में सवार 6 लोग घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 21, 2022, 10:20 PM IST

शाहजहांपुर: निगोही थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सवारियों से भरी टेंपो को ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor trolley hit tempo) ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में टेंपो में सवार 6 लोग घायल हो गए. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने बेहतर इलाज न मिलने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, यह घटना थाना निगोही क्षेत्र के पुवायां रोड की है, जहां एक ही परिवार के लोग टेंपो में बैठकर दावत खाने जा रहे थे. इसी दौरान लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में परिवार के 6 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निगोही लाया गया. इस दौरान नाराज परिजनों ने बेहतर इलाज ना मिलने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तोड़फोड़ में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर में तीन तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ की अफीम बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details