उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर ठगने वाले महिला गिरोह का भंडाफोड़

शाहजहांपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा रुपये ठगने वाला गैंग. शादी का झांसा देकर अब तक कई लोगों से कर चुके है ठगी. मामले में तीन महिला गिफ्तार. कांट थाना क्षेत्र में ठगी का शिकार हुए युवक ने दर्ज कराई थी शिकायत.

etv bharat
3 महिला गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2022, 9:45 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में पुलिस ने ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में बताया कि तीनों महिलाएं लोगों को शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ चुकी है. फिलहाल पुलिस गिरोह के मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है.

जिले के कांट थाना क्षेत्र के रहने वाले नेत्रपाल नाम के युवक ने थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि अपने छोटे भाई राजेश की शादी के नाम पर उनसे 50 हजार रुपये ठगे गए हैं. ठग गिरोह का सरगना पिंटू ने एक महिला के साथ दो युवतियों को दिखाया था. पसंद आने पर शादी की बात कही थी. लेकिन 50 हजार रुपये लेने के बाद मुख्य आरोपी पिंटू समेत तीनों महिलाएं लापाता हो गई थी.

पुलिस मुठभेड़ में शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार था इनाम

पुलिस ने तीनों महिलाओं को तो गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मुख्य आरोपी पिंटू फरार हो गया है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details