शाहजहांपुर: जिले में पुलिस ने ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में बताया कि तीनों महिलाएं लोगों को शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ चुकी है. फिलहाल पुलिस गिरोह के मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है.
जिले के कांट थाना क्षेत्र के रहने वाले नेत्रपाल नाम के युवक ने थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि अपने छोटे भाई राजेश की शादी के नाम पर उनसे 50 हजार रुपये ठगे गए हैं. ठग गिरोह का सरगना पिंटू ने एक महिला के साथ दो युवतियों को दिखाया था. पसंद आने पर शादी की बात कही थी. लेकिन 50 हजार रुपये लेने के बाद मुख्य आरोपी पिंटू समेत तीनों महिलाएं लापाता हो गई थी.