शाहजहांपुर:स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय की एक छात्रा द्वारा स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद से आज चिन्मयानंद मीडिया के सामने आए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग कॉलेज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है और एसआईटी की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. ऐसे में वह किसी तरह का बयान देकर एसआईटी की जांच को प्रभावित नहीं करना चाहते.
एक लॉ छात्रा की ओर से गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद स्वामी चिन्मयानंद काफी समय से मीडिया से दूरी बनाए हुए थे. वहीं आज स्वामी चिन्मयानंद अपने कॉलेज स्वामी सुखदेवानंद में मीडिया से रूबरू हुए. यहां उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए यह षड्यंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा कॉलेज जब विश्वविद्यालय का दर्जा पाने के लिए लगा हुआ था, इसी दौरान यह षड्यंत्र करके मुझे बदनाम किया गया.