उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज को बदनाम करने की साजिश के तहत रचा गया षड़यंत्र: स्वामी चिन्मयानंद

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद आज उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉलेज के ही कुछ लोग कॉलेज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए इस तरह का षड़यंत्र रचा गया है.

स्वामी चिन्मयानंद

By

Published : Sep 4, 2019, 1:22 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय की एक छात्रा द्वारा स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद से आज चिन्मयानंद मीडिया के सामने आए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग कॉलेज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है और एसआईटी की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. ऐसे में वह किसी तरह का बयान देकर एसआईटी की जांच को प्रभावित नहीं करना चाहते.

स्वामी चिन्मयानंद ने मामले को बताया षड़यंत्र.

एक लॉ छात्रा की ओर से गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद स्वामी चिन्मयानंद काफी समय से मीडिया से दूरी बनाए हुए थे. वहीं आज स्वामी चिन्मयानंद अपने कॉलेज स्वामी सुखदेवानंद में मीडिया से रूबरू हुए. यहां उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए यह षड्यंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा कॉलेज जब विश्वविद्यालय का दर्जा पाने के लिए लगा हुआ था, इसी दौरान यह षड्यंत्र करके मुझे बदनाम किया गया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चिन्मयानंद केस में एसआईटी गठित

आगे स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है. ऐसे में एसआईटी की जांच में कोई बाधा न आए, इसलिए मेरे लिए मीडिया से कुछ भी बोलने का अभी सही समय नहीं है. वहीं स्वामी चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने बताया कि कॉलेज के खिलाफ जो षड़यंत्र हुआ है, उसकी जांच के लिए तीन सदस्य वकीलों की टीम एक गठित की गई है. यह टीम जल्द ही कॉलेज और स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रचे गए षड्यंत्र का खुलासा करेगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details