शाहजहांपुरः जिले में छात्र की धारदार हथियार से हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती रात घर की छत पर सो रहे छात्र की गला रेत कर किसी ने हत्या कर दी. हत्या किसने की और क्यों की इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने मौके से आला कत्ल बरामद कर लिया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.
घटना थाना सिधौली क्षेत्र के कटौल गांव की है. जहां देर रात बीएससी सेकंड ईयर का छात्र परविंदर सिंह अपनी छत पर सो रहा था. तभी किसी अज्ञात लोगों ने छात्र की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. परिवार वालों की माने तो आधी रात को उसकी हत्या की गई. जब रात दो बजे उसकी दादी छत पर गई तो परविंदर की लाश खून में लथपथ देख कर उनके होश उड़ गए. उसके बाद रात में 3 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी गई.