शाहजहांपुरः कृषि विभाग द्वारा सभी तहसीलों में किसानों को खाद मुहैया कराने के लिए इफको फर्टिलाइजर के सेंट्रल खुलवाए गए हैं, लेकिन ज्यादातर सेंटर बंद होने से किसान बिचौलियों से खाद खरीदने को मजबूर हैं.
ज्यादातर बंद पड़े हैं खाद के सेंटर. इसे भी पढ़ें:- बदायूं: किसानों को अंगूठा लगाकर POS मशीन के जरिए मिलेगी खाद
क्या है पूरा मामला-
- सभी तहसीलों में किसानों को खाद मुहैया कराने के लिए इफको फर्टिलाइजर के सेंट्रल खुलवाए गए हैं.
- हालांकि यहां सभी सेंटर बंद पड़े हुए हैं.
- किसानों को कहना है कि दो-चार दिन में एक बार सेंटर खुलता है.
- उनको जरूरत से कम यूरिया दी जाती है. साथ ही जिंक भी लेना जरूरी होता है.
- हालांकि इस समय किसानों को जिंक की जरूरत नहीं है.
- कंपनी बेकार पड़े जिंक के स्टॉक को खत्म करने के लिए किसानों को यूरिया के संग जिंक दे रही है.
इसे भी पढ़े- सस्ते गल्ले की दुकानों पर ठेकेदार पहुंचाएंगे खाद्यान्न, होगी डोर स्टेप आपूर्ति
इससे पहले भी अधिकारियों को खाद की किल्लत को लेकर अवगत कराया है, लेकिन अभी तक खाद किसानों को उपलब्ध नहीं कराई है, जिससे खरीफ की फसल में खाद नहीं लगाई जा सकती है
-नरेंद्र सक्सेना, अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन