शाहजहांपुर: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शाहजहांपुर पुलिस ने खुद को हाईटेक कर लिया है. पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने फरियादियों की शिकायत सुनने के लिए नया तरीका अपनाया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फरियादियों की समस्याएं सुन रहे हैं. फिलहाल पुलिस अधीक्षक की इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं.
शाहजहांपुर: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से SP सुन रहे लोगों की फरियाद - shahjahanpur news
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच पुलिस अधीक्षक एस आनंद फरियादियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब होते हैं, ताकि लोगों और अधिकारियों के मध्य सोशल डिस्टेंस बरकरार रहे.
दरअसल, जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने से पुलिस अफसर भी खतरे की जद में हैं. कई पुलिस अधिकारी जनता के सीधे संपर्क में आने से संक्रमित हो चुके हैं. लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फरियादियों की समस्याएं सुनने का फैसला किया है.
पुलिस अधीक्षक अपने चेंबर में बैठते हैं और फरियादी बाहर कुर्सी पर कैमरे के सामने बैठते हैं. फरियादी एसपी को 20 नंबर डायल करके उनसे से सीधे जुड़ जाते हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक फरियादी की तस्वीर को अपने मॉनिटर पर देख सकते हैं. फोन के जरिए फरियादी अपनी पूरी शिकायत पुलिस अधीक्षक के सामने रखते हैं, जिसका मौके पर ही निस्तारण किया जाता है.