उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: पुलिस ने पकड़ी 40 लाख की अबैध शराब, 2 गिरफ्तार

शाहजहांपुर पुलिस ने हरियाणा से तस्करी करके लाई जा रही अबैध शराब पकड़ी है. पुलिस ने अवैध शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई है.

पुलिस ने पकड़ी 40 लाख की अबैध शराब.

By

Published : Nov 8, 2019, 9:46 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरःपुलिस ने हरियाणा से तस्करी करके लाई जा रही 40 लाख कीमत की अबैध शराब पकड़ी है. शराब को लकड़ियों के बीच ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क के खुलासे में जुट गई है.

पुलिस ने पकड़ी 40 लाख की अबैध शराब.

तिलहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से तस्करी करके अंग्रेजी शराब की खेप बिहार जा रही है. इसी सूचना के बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे 24 पर घेराबंदी की. जब पुलिस ने नेशनल हाईवे 24 पर ट्रक रोकने की कोशिश की तो ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया. बाद में पुलिस ने पीछा करके ट्रक को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ेः पीएफ घोटाला मामले में विद्युत इंजीनियर्स संगठन का धरना प्रदर्शन

मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर लकड़ियों के बीच में 565 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम का कहना है कि तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही इसमें कई और गिरफ्तारियां भी होंगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details