उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में साइबर ठग गैंग का खुलासा, सरगना समेत 5 गिरफ्तार - SP Shahjahanpur S Anand

शाहजहांपुर पुलिस ने साइबर ठगों के गैंग के पांच ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. ये ठग सप्ताह भर में करोड़ों की ठगी कर चुके हैं.

ETV BHARAT
शाहजहांपुर में साइबर ठगों के गैंग की गिरफ्तारी

By

Published : Jul 21, 2022, 6:14 PM IST

शाहजहांपुरः सदर बाजार पुलिस और साइबर शाखा ने साइबर ठगों के गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ठगों के गिरोह के एजेंट प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में लोगों के बैंक खाते खुलवाते थे. इसके बाद पांच हजार रुपये लोन का लालच देकर जॉइंट एटीएम और दूसरे दस्तावेज हासिल कर लेते थे. इसके बाद ऑनलाइन ठगी की मिलने वाली रकम को उन्हीं के खातों में ट्रांसफर कर देते थे. फिर एटीएम के जरिए पैसे निकाल लेते थे. पकड़े गए साइबर ठगों ने कुछ ही दिनों में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी कर चुके है.

शाहजहांपुर में साइबर ठगों के गैंग के खुलासे की जानकारी देते हुए एसपी

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि पकड़े गए साइबर ठगों ने लगभग 40 खातों में पिछले 1 हफ्ते से एक करोड़ रूपये से अधिक का ट्रांजैक्शन कर चुके हैं. पुलिस ने एक व्यक्ति द्वारा मिली शिकायत के बाद इन ठगों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने शिकायत के बाद एक खाते में ट्रांसफर हुए 10 लाख रुपये की रकम को बैंक में फ्रीज करवा दिया था. जिसके बाद बिहार के रहने वाले गौतम कुमार और सचिन कुमार बैंक में रकम को निकलवाने के लिए जैसे ही पहुंचे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उन लोगों की निशानदेही पर तीन और साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि लोगों को लॉटरी का इनाम देकर ऑनलाइन ठगी किया करते थे.

यह भी पढ़ें-यूपी रोडवेज की बस बनी बुलडोजर, पेट्रोल पंप कर दिया तबाह
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए शातिर ठग बिहार और लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं. गौतम कुमार और सचिन कुमार बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं. पवन मिश्रा, बालिस्टर सिंह और राजेश कुमार खीरी के पथरगामा थाना क्षेत्र के हैं. इन ठगों के पास से 10 एटीएम कार्ड, चार पासबुक, दो चेक बुक और करीब 40 खातों के विवरण और दो जाली आधार कार्ड भी बरामद किया है. इन सभी ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details