शाहजहांपुरः सदर बाजार पुलिस और साइबर शाखा ने साइबर ठगों के गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ठगों के गिरोह के एजेंट प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में लोगों के बैंक खाते खुलवाते थे. इसके बाद पांच हजार रुपये लोन का लालच देकर जॉइंट एटीएम और दूसरे दस्तावेज हासिल कर लेते थे. इसके बाद ऑनलाइन ठगी की मिलने वाली रकम को उन्हीं के खातों में ट्रांसफर कर देते थे. फिर एटीएम के जरिए पैसे निकाल लेते थे. पकड़े गए साइबर ठगों ने कुछ ही दिनों में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी कर चुके है.
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि पकड़े गए साइबर ठगों ने लगभग 40 खातों में पिछले 1 हफ्ते से एक करोड़ रूपये से अधिक का ट्रांजैक्शन कर चुके हैं. पुलिस ने एक व्यक्ति द्वारा मिली शिकायत के बाद इन ठगों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने शिकायत के बाद एक खाते में ट्रांसफर हुए 10 लाख रुपये की रकम को बैंक में फ्रीज करवा दिया था. जिसके बाद बिहार के रहने वाले गौतम कुमार और सचिन कुमार बैंक में रकम को निकलवाने के लिए जैसे ही पहुंचे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उन लोगों की निशानदेही पर तीन और साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि लोगों को लॉटरी का इनाम देकर ऑनलाइन ठगी किया करते थे.
यह भी पढ़ें-यूपी रोडवेज की बस बनी बुलडोजर, पेट्रोल पंप कर दिया तबाह
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए शातिर ठग बिहार और लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं. गौतम कुमार और सचिन कुमार बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं. पवन मिश्रा, बालिस्टर सिंह और राजेश कुमार खीरी के पथरगामा थाना क्षेत्र के हैं. इन ठगों के पास से 10 एटीएम कार्ड, चार पासबुक, दो चेक बुक और करीब 40 खातों के विवरण और दो जाली आधार कार्ड भी बरामद किया है. इन सभी ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.