उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बापू...'पराली मत जलाओ' का नारा लगाते हुए स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली - पराली न जलाने के लिए एक जागरूकता रैली

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्कूली बच्चों ने पराली न जलाने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से उन्होंने स्थानीय लोगों से पराली न जलाने की अपील की.

पराली न जलाने के लिए एक जागरूकता रैली.

By

Published : Nov 15, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः वायू प्रदूषण को रोकने के लिए स्कूल के बच्चों ने एक खास पहल की शुरूआत की है. दरअसल जिले में 'बापू पराली मत जलाओ' का नारा लगाते हुए स्कूली बच्चों ने पराली न जलाने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से बच्चें ने अपने माता-पिता और गांव वालों से पराली न जलाने की अपील की. बच्चों का कहना है कि पराली से उनकी सांसे जहरीली हो रही हैं.

पराली न जलाने के लिए एक जागरूकता रैली.

स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

  • जिले के तेरा गांव प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों ने 'बापू पराली मत जलाओ' का नारा लगाते एक रैली निकाली.
  • रैली में बच्चें अपने हाथों में तख्ती और बैनर लेकर अपने ही माता-पिता से पराली न जलाने की अपील कर रहे थे.
  • दरअसल पूर देश में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिसके दुष्परिणाम भी आना शुरू हो गए हैं.
  • स्कूल के बच्चों ने हवा के प्रदूषण को रोकने के लिए अपने ही गांव से इस रैली की शुरुआत की.
  • बच्चों का कहना है कि जहरीली हवा का असर सबसे ज्यादा छोटे बच्चों पर पड़ रहा है.
  • हवा का एक्यूआई 500 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.
  • हवा को प्रदूषित करने में पराली जलाना सबसे घातक माना जा रहा है.
  • शिक्षकों का मानना है कि वह अपनी इस पहल को दूसरे गांव में भी ले कर जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-झांसी में पराली जलाने के 46 मामले आए सामने, प्रशासन हुआ सख्त

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बच्चों की इस छोटी सी शुरुआत से लोगों को पराली जलाने के नुकसान के बारे में बताया जा सकेगा. शायद आने वाले वक्त में हवा को जहरीली होने से रोका जा सकता है. अभी आगे कई दिनों तक बच्चें लोगों से पराली न जलाने की अपील करते रहेंगे.
-सरताज, शिक्षक

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details