शाहजहांपुर: सपा जिलाध्यक्ष ने लॉकडाउन में फंसे 12 मजदूरों के परिवारों के तकरीबन 60 लोगों को राहत सामग्री वितरित की. जिलाध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार इन गरीब मजदूरों को घर नहीं भेज रही है, लेकिन कोटा से अमीरों के बच्चों को प्रदेश ला रही है.
शाहजहांपुर: सपा जिलाध्यक्ष ने गरीब मजदूरों में बांटी राहत सामग्री
बहराइच जिले में सपा जिलाध्यक्ष ने मजदूर वर्ग के लोगों में राहत सामग्री वितरित करने के साथ बच्चों के लिए दूध के पैकेट बांटे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार गरीब मजदूरों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है.
राहत सामग्री वितरण किए
लॉकडाउन की मार मजदूरों के दुध मुंहे बच्चे भी झेल रहे हैं. नानापारा क्षेत्र में सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने मजदूरों को राहत सामग्री बांटी. तनवीर खान ने मासूम बच्चों के लिए दूध, बिस्किट के पैकेट भी वितरित किए.
गरीबों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार
तनवीर खान ने कहा कि योगी सरकार गरीबों और मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. एक तरफ सरकार अमीरों के बच्चों को बसों के जरिए कोटा से वापस ला रही है, लेकिन यहां गरीब मजदूरों के बच्चों को दूध नहीं मिल रहा है. अगर प्रशासन गरीबों की मांग को नहीं सुनता है तो वह गरीबों की मदद के लिए सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात करेंगे.