शाहजहांपुरः जिला पुलिस ने सरेराह खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश चम्पू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान बदमाश के परिजनों ने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की कर उसे छुड़ाने के प्रयास भी किया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
शाहजहांपुरः मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पकड़ा टॉप-10 लिस्ट का हिस्ट्रीशीटर
यूपी के शाहजहांपुर जिले में टॉप-10 लिस्ट में शामिल हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने एकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि एकाउंटर के दौरान बदमाश के परिजनों ने पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की कर उसे छुड़ाने के प्रयास भी किया.
दरअसल कोतवाली पुलिस ने टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. जिस पर कोतवाली में 21 मुकदमें दर्ज हैं. कई मुकदमों में नामजद स्पर्श शर्मा उर्फ चम्पू को चौक कोतवाली पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दबिश देने वाली पुलिस के साथ चम्पू के परिजनों ने धक्क-मुक्की कर उसे छुड़ाने का प्रयास किया.
पुलिस ने बताया कि चम्पू चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहम्मदजई का रहने वाला है. उसके ऊपर रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास जैसे आरोपों में दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. वह कोतवाली क्षेत्र के टॉप-10 बदमाशों की सूची में भी शामिल था. पुलिस ने उसके पास एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया. चम्पू अपनी दबंगई दिखाने के लिए सरेराम आते-जाते कहीं भी फायरिंग कर दहशत फैलाता था. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.