शाहजहांपुर: लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंदों के अलावा शहर में बंदरों, कुत्तों और गोवंशो के लिए भी लोग खाने का इंतजाम कर रहे हैं. नगर निगम की दी गई राशि से समाजसेवी और जिला प्रशासन भूखे बंदरों, कुत्तों और अन्य जानवरों को खाना खिला रहे हैं.
शाहजहांपुर: लॉकडाउन में भूखे हैं जानवर, नगर निगम कर रहा खाने का इंतजाम - जानवरों को खाना
शाहजहांपुर में लॉकडाउन के चलते समाजसेवी और अन्य लोग भूखे बंदरों, कुत्तों और गोवंशों को खाना खिला रहे हैं. इसके लिए बकायदा नगर निगम लाखों रुपये खर्च कर रहा है.
जानवरों के लिए खाने का इंतजाम
लॉकडाउन के चलते जानवरों और पशुओं को भर पेट भोजन नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में समाजसेवी अभिनव ओमर और उनकी टीम रोजाना बंदरों और गायों के लिए खाने का इंतजाम कर रही है. बंदरों को हर रोज केला और खीरा खिलाया जाता है तो वहीं गोवंश के लिए हरे चारे का इंतजाम किया जा रहा है.
जिला प्रशासन ने दिए आदेश
जिला प्रशासन ने नगर निगम को आदेश दिए कि रोजाना तौर पर कुत्तों और बंदरों सहित गोवंशों के खाने का इंतजाम किया जाए. ऐसे में इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी भर पेट खाना मिल पा रहा है.