शाहजहांपुर: जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां मेडिकल कॉलेज के बाहर नाले में नवजात बच्ची का शव मिला है. फिलहाल पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला थाना चौक कोतवाली क्षेत्र का है. यहां मेडिकल कॉलेज के बाहर नाले में सफेद कपड़ा देखा गया. कपड़े को नाले से बाहर निकाला गया. जिसमें एक नवजात बच्ची का शव निकला. पुलिस ने बच्ची के शव को मेडिकल कॉलेज से लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.