उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: मॉब लिंचिंग के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने खोला मोर्चा - यूपी मॉब लिंचिंग

मॉब लिंचिंग की लगातार हो रही घटनाओं के खिलाफ शाहजहांपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि देश में मुसलमानों के लिए सुरक्षित माहौल बनाया जाए.

शाहजहांपुर.

By

Published : Jul 3, 2019, 1:25 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:झारखंड और मालदा में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं के बाद मुस्लिम समाज गुस्से में है. इसी कारण जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें जिले भर के धर्मगुरु भी शामिल हुए. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद को असुरक्षित बताते हुए राष्ट्रपति से देश के मुसलमानों को सुरक्षित माहौल देने की गुजारिश की है.

मुस्लिम समुदाय ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
  • झारखंड और मालदा में मुस्लिम युवक के साथ हुई मॉब लिचिंग से मुस्लिम समुदाय खुद को असुरक्षित बता रहे हैं.
  • यहां कचहरी मस्जिद में जिले भर के धर्मगुरु और मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए.
  • उन्होंने आरोप लगाया कि एक धर्म विशेष मुस्लिमों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है.
  • उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर मुस्लिमों को अपमानित किया जा रहा है.
  • मुस्लिमों पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं, जो देश हित में नहीं है.
  • उनका कहना है कि देश का मुसलमान गंगा-जमुनी तहजीब में विश्वास रखता है.
  • ऐसे में आज जिस तरह का माहौल मुस्लिम समाज के खिलाफ तैयार हो रहा है, वह सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए ठीक नहीं है.
  • मुस्लिम धर्म गुरुओं ने देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि देश में मुसलमानों के लिए सुरक्षित माहौल पैदा किया जाए.

जिला प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन आगे के लिए प्रेषित कर दिया है. साथ ही जिले के सभी समुदाय के लोगों को सुरक्षित माहौल देने का भरोसा दिलाया.
अमरपाल सिंह, एडीएम वित्त एवं प्रशासन, शाहजहांपुर

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details