उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: व्यापरी की गोदाम में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद, नगर निगम ने की कार्रवाई - प्रतिबंधित पॉलीथिन पर कार्रवाई

शाहजहांपुर जिले के लकड़ी मंडी में छापेमारी के दौरान 1 कुंतल 25 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई है. नगर निगम ने आरोपी व्यापारी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

etv bharat
नगरनिगम

By

Published : Oct 6, 2020, 5:09 PM IST

शाहजहांपुरः नगर निगम की टीम ने एक व्यापारी नेता के गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की. इस दौरान व्यापारियों ने विरोध करना चाहा, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक न चली. निगम कर्मियों ने मौके से बरामद पॉलीथिन को कब्जे में ले लिया और व्यापारी पर प्रतिबंधित पॉलीथिन रखने के लिए एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया.

सोमवार देर रात नगर आयुक्त संतोष शर्मा को जानकारी मिली कि लकड़ी मंडी में व्यापारी कंचन गुप्ता के गोदाम में प्रतिबंधित पॉलीथिन का स्टॉक लगाया जा रहा है. सूचना के बाद नगर निगम के अफसर और सिटी मजिस्ट्रेट भारी पुलिस बल के साथ लकड़ी मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापारी कंचन गुप्ता के गोदाम में छापा मारा. इस दौरान पुलिस करीब 400 नग (1 कुंतल 25 किलो) प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की. वहीं व्यापारियों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली.

नगर निगम अफसरों ने बरामद प्रतिबंधित पॉलीथिन को नगर निगम के गोदाम में रखवा दी. नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि डीएम के आदेश पर सोमवार देर रात व्यापारी कंचन गुप्ता के गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में पॉलीथिन बरामद की थी. प्रतिबंधित पॉलीथिन स्टॉक करने पर व्यापारी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. वहीं जिले में प्रतिबंधित पॉलिथीन पर कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details