शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बंदरों के शव मिले. इस मामले में वन विभाग ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. वन विभाग का कहना है कि प्रथम दृष्टा बंदरों को जहर दिए जाने की बात सामने आ रही है. इस मामले में जांच की जा रही है.
इस मामले में डीएफओ शाहजहांपुर प्रखर गुप्ता का कहना है कि बुधवार के दिन थाना निगोही (Nigohi police station Shahjahanpur) क्षेत्र के गांव जपनापुर गांव में नहर के पास तीन बंदरों के शव मिले थे. वहीं, एक बंदर गंभीर हालत में मिला था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर वन विभाग और पशु चिकित्सकों की टीम पहुंची थी. बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति का पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई? आशंका जताई जा रही है कि जहरीला पदार्थ खाने की वजह से बंदरों की मृत्यु हुई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.