शाहजहांपुर:जिले के थाना कांट क्षेत्र के अंतर्गत अभयन गौटिया गांव में खेत में जानवर घुसने से विवाद हो गया. गुस्साए खेत के मालिक ने जानवर के मालिक के परिवार को जमकर पीटा. आरोप है कि खेत के मालिक ने झोपड़ी में आग भी लगा दी, जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें जेल भेजा गया है.
शाहजहांपुर में मामूली विवाद में दबंगों ने जलाई झोपड़ी - दबंगों ने जलाया गरीब की झोपड़ी
शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र में खेत में जानवर घुसने के कारण मामूली विवाद हो गया. इस विवाद में खेत के मालिक ने जानवर के मालिक को जमकर पीटा और उसकी झोपड़ी भी जला दी, जिससे उसका सारा सामान जलकर खाक हो गया.
अभयन गौटिया गांव का है मामला
अभयन गौटिया गांव के रहने वाले रिजवान का कुत्ता पड़ोस के खेत में घुस गया था. इसी बात से नाराज खेत के मालिक यामीन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ रिजवान के घर पर धावा बोल दिया. आरोप है कि सभी ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं रिजवान की झोपड़ी को दबंगों ने आग के हवाले कर दिया. कुछ ही देर में पूरी झोपड़ी और घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया.
गनीमत यह रही कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी यामीन सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.