उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शाहजहांपुर: कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अपील, लोग स्वच्छता के महत्व को समझें

By

Published : Dec 23, 2019, 6:58 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

यूपी के शाहजहांपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 को लेकर एक बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है. इस दौरान सोमवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वच्छता मिशन की रैली को हरी झंडी दिखाई. साथ ही लोगों से स्वच्छता के लिए अपील की.

etv bharat
स्वच्छता मिशन 2020 के तहत निकाली गई रैली

शाहजहांपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 को लेकर जिले को नंबर वन बनाने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है. कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना स्वच्छता मिशन की रैली को हरी झंडी दिखाई और 5 किलोमीटर तक रैली के साथ पैदल चले. इस दौरान उन्होंने लोगों से स्वच्छता के लिए अपील की.

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की लोगों से अपील

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर तैयारी शुरू

  • शाहजहांपुर प्रदेश का 17वां नगर निगम बनने के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में बेहतर मुकाम हासिल किया था.
  • स्वच्छता मिशन 2020 में नंबर वन आने के लिए पूरे नगर निगम में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर तैयारी शुरू कर दी गई है.
  • कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लोगों से स्वच्छता के लिए अपील की.
  • साथ ही स्वच्छ मिशन में योगदान करने के लिए लोगों से सहयोग मांगा.
  • उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वच्छता के जरिए हम बेहतर स्वास्थ्य पा सकते हैं.
  • इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर ने स्वच्छता को लेकर खुद भी नारे लगाए.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में 'वेस्ट टू फूड' कैफे की अनोखी पहल, कूड़ा लाओ मुफ्त खाना खाओ

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details