उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में मेडिकल कॉलेज की टीम को किया गया सम्मानित - यूपी में कोरोना वायरस के कुल केस

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक सामाजिक संस्था की व्यापार मंडल महिला इकाई ने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ, नर्स और वार्ड ब्वाय को सम्मानित किया और उनके हौसले को बढ़ाया. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में ये लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाने में जुटे हुए हैं.

मेडिकल कॉलेज के टीम को किया गया सम्मानित
मेडिकल कॉलेज के टीम को किया गया सम्मानित

By

Published : Apr 14, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश और प्रदेश जूझ रहा है. इस मुश्किल घड़ी में डॉक्टरों की टीम अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जान बचाने में लगी हैं. ऐसे में अगर उन्हें सम्मानित किया जाए तो शायद उनके हौसले और भी बुलंद हो जाएं.

मेडिकल कॉलेज की टीम को किया गया सम्मानित.


स्टाफ और नर्स को किया सम्मानित
व्यापार मंडल की महिला इकाई ने मेडिकल कॉलेज स्टाफ, नर्स और वार्ड बॉय सहित पूरे स्टाफ का सम्मान किया. इसके अलावा व्यापार मंडल की महिला इकाई ने मेडिकल स्टाफ टीम को एनर्जी ड्रिंक और खाने-पीने की पौष्टिक चीजें भी दी. महिला संगठन का कहना है कि महामारी के इस दौर में चिकित्सा से जुड़े वीर योद्धा अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की जिंदगी बचा रहे हैं. ऐसे में उनका उत्साहवर्धन करना बेहद जरूरी है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details