शाहजहांपुर: जिले में वायरल बुखार और डायरिया के सबसे ज्यादा मरीज शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो रहे हैं. आलम यह है कि अस्पताल के सारे बेड फुल हैं अब मरीजों का इलाज इमरजेंसी वॉर्ड की गैलरी में स्ट्रेचर पर लिटा कर किया जा रहा है. यह खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाई जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने अतिरिक्त बेड लगवाए हैं.
शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज में बढ़ाये गए अतिरिक्त बेड - शाहजहांपुर समाचार
यूपी के शाहजहांपुर में संचारी रोग पैर पसारे हुए हैं. यहां रोजाना कई मरीज शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो रहे हैं. इसके चलते मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड की गैलरी में स्ट्रेचर पर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.
मेडिकल कॉलेज में बढ़ाये गए अतिरिक्त बेड
संचारी रोग नियंत्रण अभियान हमारा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चल रहा है. उसमें हमारे जनपद के 10 विभागों द्वारा मिलकर काम किया गया है. इसके साथ ही बढ़ती हुई मरीजों की संख्या को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल साहब और सीएमएस से बात करते वहां पर एक्स्ट्रा बेड लगवाये गये हैं.
-डॉ आरपी रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST