शाहजहांपुर:थाना कटरा अंतर्गत हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. तड़के सुबह क्रॉसिंग गेट नंबर-343 पर चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस गुजर रही थी. इस दौरान एक ट्रक, एक डीसीएम और दो मोटरसाइकिल ट्रेन से टकरा गईं. हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. हादसे के बाद से क्रॉसिंग पर ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सिग्नल फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ.
क्या है पूरा मामला
राष्ट्रीय राजमार्ग-24 स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर-343 पर आज सुबह चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस गुजर रही थी. बताया जा रहा है कि सिग्नल फेल होने के कारण गेट बंद नहीं हो सका, जिसकी वजह से क्रॉसिंग से गुजर रहे ट्रक, डीसीएम और दो बाइक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई. वहीं एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत