उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: लव जेहाद के मामले में हिंदू जागरण मंच ने की सपा जिलाध्यक्ष के गिरफ्तारी की मांग - Arrest samajwadi leader

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक से मिलकर लव-जेहाद के मामले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.

Etv Bharat
हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता

By

Published : Oct 4, 2020, 5:19 PM IST

शाहजहांपुर:लव जेहाद के मामले को लेकरहिन्दू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं पुलिस अधीक्षक एस आनंद से मुलाकत की और इस मामले में नामजद एफआईआर होने के बाद भी सपा जिला अध्यक्ष समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई. साथ ही हिंदू जागरण मंच ने चेतावनी दी है कि अगर इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे.

दरअसल शाहजहांपुर में लव जिहाद के मामले में थाना चौक कोतवाली में धारा 354, 379, 392, 504, 506 आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज है. इस मामले को लेकर शनिवार को हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ता एसपी एस आनंद से मिले. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि लव जिहाद के मामले में नामजद सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज है लेकिन, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. नाराज कार्यकर्ताओं ने इस मामले में आर्य समाज मंदिर से जारी शादी के प्रमाण पत्र की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस मामले में सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान सहित अन्य की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए अभी आरोपी खुलेआम लगातार घूम रहे हैं.

वहीं इस मामले में हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द सपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तार करे. वहीं अगर इनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर बड़ा जन आंदोलन करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details