उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः 50 लाख की हेरोइन बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार - शाहजहांपुर में हेरोइन का कारोबार

यूपी के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से 247 ग्राम हेरोइन बरामद की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 17, 2020, 5:40 PM IST

शाहजहांपुरःजिले में पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से 247 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद किये गए हेरोइन की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़े गए तस्करों को जेल भेज दिया है.

दअरसल थाना कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने सूचना मिलते ही भनपुरा पुलिया के पास आफताब, मोसिन, अमन और सलमान चारो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के तस्कर पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुके हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए तीन तस्कर बरेली के, जबकि एक शाहजहांपुर का रहने वाला है. इनके पास से 247 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने इन चारो के पास से दो मोटर साइकिलें भी बरामद की हैं.

वहीं इस खुलासे को लेकर एसपी का कहना है कि अन्य लोग भी चिन्हित किए गए हैं, जो कि इस अवैध कारोबार से जुड़े हुए है. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details