उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा- फर्जी मुठभेड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही यूपी पुलिस - यूपी पुलिस की मुठभेड़

शाहजहांपुर पहुंचे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur) ने प्रदेश की पुलिस और सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस फर्जी मुठभेड़ (UP Police encounter fake) कर अपनी पीठ थपथपा रही है.

Etv Bharat
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

By

Published : Oct 30, 2022, 7:56 PM IST

शाहजहांपुर: यूपी के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur) रविवार को शाहजहांपुर पहुंचे, जहां उन्होंने यूपी में हो रही मुठभेड़ को फर्जी मुठभेड़ (UP Police encounter fake) बताया. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस फर्जी मुठभेड़ करके अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने बुलडोजर को टारगेटेड मिसाइल (Bulldozer Targeted Missile) बताया है.

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर रविवार को शाहजहांपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुंचे, यहां उन्होंने अपने प्रशंसकों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस की मुठभेड़ों को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि इससे पहले कानून के हाथ लंबे कहे जाते थे. लेकिन अब कानून के हाथ टेढ़े मेढ़े हो गए हैं. अब पुलिस फर्जी मुठभेड़ के जरिए अपनी पीठ थपथपा कर सरकार को खुश कर रही है.

मीडिया से बात करते पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

उन्होंने बुलडोजर को टारगेट मिसाइल बताया. उन्होंने कहा कि जो भी सत्ता के खिलाफ आवाज उठाता है वहां बुलडोजर टारगेटेड मिसाइल की तरह पहुंच जाता है. उन्होंने कहा कि अब पुलिस का नारा है कि सत्ता से जुड़े लोगों को छेड़ेंगे नहीं और विपक्षियों को छोड़ेंगे नहीं.

यह भी पढ़े:पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने जारी की पियरी चौकी की कथित वसूली लिस्ट, कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details