शाहजहांपुर: यूपी के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur) रविवार को शाहजहांपुर पहुंचे, जहां उन्होंने यूपी में हो रही मुठभेड़ को फर्जी मुठभेड़ (UP Police encounter fake) बताया. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस फर्जी मुठभेड़ करके अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने बुलडोजर को टारगेटेड मिसाइल (Bulldozer Targeted Missile) बताया है.
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर रविवार को शाहजहांपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुंचे, यहां उन्होंने अपने प्रशंसकों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस की मुठभेड़ों को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि इससे पहले कानून के हाथ लंबे कहे जाते थे. लेकिन अब कानून के हाथ टेढ़े मेढ़े हो गए हैं. अब पुलिस फर्जी मुठभेड़ के जरिए अपनी पीठ थपथपा कर सरकार को खुश कर रही है.