उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: पानी की टंकी पर चढ़े किसान, दी आत्महत्या की धमकी - शाहजहांपुर में नाराज किसान टंकी पर चढ़े

यूपी के शाहजहांपुर जनपद में उस समय हंगामा मच गया. जब रोजा नवीन मंडी में धान न बिकने से नाराज 5 किसान मंडी में ही स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्महत्या की धमकी देने लगे. वहीं, किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी में सरकारी खरीद सेंटर पर उन्हें दुत्कारा जा रहा है.

धान तुलवाने को लेकर परेशान किसान चढ़े पानी की टंकी पर.
धान तुलवाने को लेकर परेशान किसान चढ़े पानी की टंकी पर.

By

Published : Nov 6, 2020, 6:35 PM IST

शाहजहांपुर:जनपद में मंडी में धान खरीद न होने और सरकारी खरीद सेंटर से भगाए जाने से नाराज 5 किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए, जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा. किसान 5 दिनों से मंडी में पहुंचे हुए थे. किसानों ने मंडी में बिचौलियों पर धान खरीदने का आरोप लगाया है. वहीं, अधिकारियों के ठोस आश्वासन के बाद किसान नीचे उतरे.

मामला रोजा नवीन मंडी का है, जहां किसान पिछले 5 दिनों से अपना धान बिकवाने के लिए मंडी में डेरा डाले हुए थे, लेकिन सरकारी खरीद सेंटर पर उन्हें दुत्कारा जा रहा था. इसी बात से नाराज 5 किसान मंडी में ही बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए. इस दौरान उन्होंने धमकी दी कि अगर धान खरीदने की उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे पानी की टंकी से कूदकर अपनी जान दे देंगे.

किसानों के पानी की टंकी पर चढ़े होने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर सीओ और एसडीएम ने पहुंचकर हालात को काबू में करने की कोशिश की. इस दौरान करीब 2 घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़े किसानों ने हंगामा किया. वहीं, अधिकारियों के ठोस आश्वासन के बाद किसान पानी की टंकी से नीचे उतरे. किसानों का आरोप है कि सेंटर इंचार्ज और ठेकेदार उनके साथ गाली-गलौज करते हैं और धान खरीदने से मना कर रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि नियमानुसार ही धान की खरीद की जा रही है. किसानों के मुताबिक, उनकी धान की तौल नहीं हो रही है. इसी बात से नाराज होकर वे पानी की टंकी पर चढ़ गए थे.


इसे भी पढे़ं-गजब! बिना देखे पढ़ती है अखबार, पहचान लेती है चित्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details