शाहजहांपुर:यूपी के शाहजहांपुर में बहगुल नदी पर पुल बनाने की मांग तेज हो गई है. इसके चलते किसानों ने एसडीएम कार्यालय के सामने अपनी मांग को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि जब तक पुल निर्माण के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जायेंगे, तब तक उनका अनशन और भूख हड़ताल लगातार जारी रहेगा.
पुल की मांग को लेकर किसानों का अर्धनग्न प्रदर्शन. आम चुनाव के नजदीक आते ही तमाम स्थानीय मुद्दे गरमा गये हैं. इसके चलते शाहजहांपुर में बहगुल नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर किसानों ने एसडीएम कार्यालय के सामने अर्धनग्न प्रदर्शन किया.
बता दें कि जिले में बहगुल नदी पर पुल ना होने की वजह से ग्रामीणों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. अपनी मांग को लेकर इलाके के दर्जनों किसान इन दिनों एसडीएम कार्यालय के सामने अनशन और भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
इस दौरान किसानों ने पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर पुल बनाने की उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे और मतदान नही करेंगे.
सूत्रों की मानें तो इलाके के ग्रामीण एक मार्च से अनशन पर बैठे हैं, जिनमें दो ग्रामीण भूख हड़ताल पर हैं, जिनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. फिलहाल जिला प्रशासन का कहना है कि ज्ञापन को शासन तक भेज दिया गया है. शासन के दिशा निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.