शाहजहांपुरः गुरुवार को डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ एक बैठक की. डीएम ने धर्मगुरुओं से कहा कि वह अपने क्षेत्र के लोगों को समझाएं कि सभी लोग कोविड-19 से बचने के लिए घर में ही शब-ए-बारात का पर्व मनाएं.
शाहजहांपुरः शब-ए-बारात को लेकर डीएम ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की मीटिंग
शाहजहांपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार एक बैठक की गई. बैठक में डीएम ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील की है कि कोरोना से बचाव हेतु शब-ए-बारात का पर्व घर पर ही मनाएं.
डीएम ने कहा कि लॉकडाउन आपकी सुरक्षा के लिए है और कोरोना से लड़ाई के लिए यह जरुरी है. इसलिए लोग घर पर ही सुरक्षित रहें. मीटिंग के दौरान डीएम ने बैंकों पर लगने वाली भीड़ को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की.
उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बैंक की शाखा में एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनवाये जाएं. बैंक शाखा में एक कर्मचारी की ड्यूटी सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने हेतु लगाई जाए. शहर और गांव के सभी बैंको पर 50-50 गोले तत्काल बनवायें.