शाहजहांपुर: लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजोंं के मिलने के चलते जिले के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने मौजूदा हालातों को बेहद खतरनाक बताया है. जिले में भी सोमवार से सभी धार्मिक स्थलों को खोले जाने की शर्त के साथ अनुमति दे दी गई है. धार्मिक स्थलों में सिर्फ 5 लोग ही एक बार में अंदर जा सकेंगे. डीएम ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंसिंंग सहित सभी नियमों का पालन करें, वरना खतरनाक हालातों का सामना करना पड़ सकता है.
शाहजहांपुर: धार्मिक स्थलों को डीएम का निर्देश, एक बार में 5 लोगों को प्रवेश - धार्मिक स्थलों को निर्देश
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि एक बार में सिर्फ 5 लोगों को ही धार्मिक स्थल में प्रवेश की अनुमति दी जाए. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति बेहद खतरनाक है.
दरअसल, सोमवार से जिले भर के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च खुल गए हैं. इनमें श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की मूर्ति, किताबों और घंटा बजाने को लेकर पूरी तरह से मनाही है. श्रद्धालुओं को निश्चित दूरी से सिर्फ देवी देवताओं की मूर्तियों के दर्शन और पूजा करने की अनुमति है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी धार्मिक स्थलों के धर्मगुरुओं से खास बातचीत के जरिए उनसे अपील की है कि धार्मिक स्थलों में एक बार में सिर्फ 5 लोगों को ही अंदर जाने देंं.
जिलाधिकारी ने जिले के हालात को बेहद खतरनाक बताया है. उनका कहना है कि प्रवासी मजदूरों में लगातार कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में आम लोगों की निजी जिम्मेदारी है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और मास्क भी पहनें. सभी धार्मिक स्थलों पर सैनिटाइजेशन को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि कार्यालयों में आने पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें.