शाहजहांपुर:जनपद में पराली जलाने पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करने को तैयार है. जिला प्रसाशन ने पराली जलाने वाले 253 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस मामले में अब तक 59 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
जिला प्रशासन का कहना है कि पहले तो लोगों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन ऐसी घटनाएं अगर नहीं रुकी तो जिला प्रशासन पराली जलाने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगा. जिला प्रशासन ने कई गांवों में जाकर लोगों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया है.