शाहजहांपुर: जिले के थाना तिलहर क्षेत्र के बछियानी खेड़ा गांव के पास एक ढाबे में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
घटना थाना तिलहर क्षेत्र के बछियानीखेड़ा गांव के पास की है. जहां नेशनल हाईवे 24 पर न्यू भारत ढाबे में गुरुवार सुबह एक शख्स की लाश मिली. ढाबा मालिक के अनुसार युवक ने रात में खाना खाया और उसके बाद ढाबे के अंदर ही सो गया. सुबह जब ढाबा मालिक ने उसे जगाया तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. ढाबा मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट की जांच की. पुलिस ने मृतक की पहचान रूम सिंह के रूप में की है. वह कहां का रहने वाला है, इस बात का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस ढाबा मालिक से पूछताछ कर रही है.