उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चीनी मिल में गन्ना किसान की पिटाई, जमकर हुआ हंगामा

शाहजहांपुर जिले के तिलहर में स्थित सहकारी चीनी मिल में गन्ना किसान की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तौल कराने आए गन्ना किसान से गन्ना तौल लिपिक ने मारपीट की. घटना से गुस्साया किसान सहकारी चीनी मिल की छत पर चढ़ गया.

clerk beaten farmer in tilhar cooperative sugar mill
clerk beaten farmer in tilhar cooperative sugar mill

By

Published : Jan 10, 2021, 9:00 PM IST

शाहजहांपुर: तिलहर स्थित सहकारी चीनी मिल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान से गन्ना तौल लिपिक ने मारपीट की. घटना से गुस्साए किसान ने तीन घंटे तक जमकर हंगामा काटा. पिटाई से आहत गन्ना किसान मुकेश तौल कांटे की छत पर चढ़कर बैठ गया. हंगामे के चलते चीनी मिल में पराई बंद रही. मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारी से माफी मंगवा कर मामले को शांत कराया.

सहकारी चीनी मिल की छत पर चढ़ा पीड़ित किसान.

सहकारी चीनी मिल तिलहर में रविवार दोपहर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब किसानों ने नारेबाजी और हंगामा करते हुए चीनी मिल के गन्ना तौल कांटे पर गन्ने की तौल बंद करा दी. परिणाम स्वरूप चंद मिनटों में ही चीनी मिल की गन्ना पेराई बंद हो गई. क्षेत्र के ग्राम ईश्वरा निवासी मुकेश कुमार अपने साथ गन्ना लिपिक राजू द्वारा अभद्र व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तौल कांटे की छत पर चढ़कर बैठ गए और आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई न होने तक नीचे न उतरने की बात कही. अपने किसान साथी के साथ मिल कर्मचारी द्वारा मारपीट और अभद्रता किए जाने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में मौजूद गन्ना किसान गन्ना तौल कांटे पर जमा हो गए और जमकर मिल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

सहकारी चीनी मिल में हंगामा करते किसान.

किसानों ने इस दौरान जीएम शेर बहादुर यादव से मौके पर आकर बात करने की मांग की, लेकिन किसानों को कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि वह छुट्टी पर गए हुए हैं. किसानों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना मिलते ही मिल प्रबंधन के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. परिणाम स्वरूप मिल के चीफ केमिस्ट चीनी मिल के सुरक्षा गार्डों को लेकर गन्ना तौल कांटे पर पहुंचे और किसानों को शांत करते हुए गन्ना तौल शुरू कराने की बात कही, लेकिन तौल कांटे की छत पर चढ़े किसान मुकेश ने नीचे उतरने से यह कहकर इनकार कर दिया कि जब तक आरोपी कर्मचारी उससे माफी नहीं मांगता, वह नीचे नहीं उतरेगा. हालात बेकाबू होते देख कर मिल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई.

मौके पर मौजूद पुलिस बल.

चीनी मिल में किसानों के हंगामे की सूचना पर कोतवाल प्रवीन सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया, लेकिन आक्रोशित किसान मिल कर्मचारी के द्वारा माफी मांगे जाने से पहले शांत होने को तैयार नहीं थे. परिणाम स्वरूप कोतवाल प्रवीन सोलंकी ने आरोपी कर्मचारी को अपनी सुरक्षा में लेकर पीड़ित किसान से माफी मांगने को कहा. कर्मचारी ने छत पर चढ़कर किसान से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी घटना न होने का आश्वासन दिया. इतना सब होने के बाद मामला शांत हो गया और किसान मुकेश ने नीचे उतर कर सभी को शांत हो जाने और गन्ना तौल शुरू करने की अपील की. सब कुछ शांत होते ही एक बार फिर गन्ना तौल शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details