शाहजहांपुर: जिले के एक कस्बे में होली के पांचवें दिन बेहद ही अनोखे अंदाज में रंग खेला जाता है. यहां एक व्यक्ति को लाट साहब बनाकर गधे की सवारी करवाई जाती है. इसी को लेकर शाहजहांपुर के खुदागंज कस्बे में रंग पंचमी धूमधाम के साथ मनाया गया.
जुलूस की परंपरा के अनुसार लाट साहब को गधे पर सवार होकर कस्बे में घुमाया गया. वहीं सुरक्षा के लिहाज से बेहद ही संवेदनशील माने जाने वाले रंग पंचमी के लाट साहब के इस जुलूस की जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे.
ये भी पढ़ें-वाराणसी के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे योगी
दरअसल शाहजहांपुर के खुदागंज कस्बे में वर्षों पुरानी ये परंपरा है कि होली के बाद पांचवें दिन रंग पंचमी त्योहार पर जमकर रंग खेला जाता है. इस दौरान एक व्यक्ति को लाट साहब बनाया जाता है. जिसे गधे की सवारी करवाई जाती है. जुलूस के रूप में बड़ी तादात में लोग इस लाट साहब को पूरे कस्बे में घुमाते हैं.
वहीं सुरक्षा को लेकर कस्बे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी तादात में पीएसी और पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाता है ताकि यहां रंग पंचमी का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके.