शाहजहांपुर: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बुधवार को शाहजहांपुर में आयोजित निषाद कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आजम खान, अखिलेश यादव और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आजम खान के बारे में कहा कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के करीब आने से सपा को कोई फायदा होने वाला नहीं है.
डॉ. संजय निषाद ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी राजनीति करने के लिए नहीं बल्कि सेवा भाव का काम करती है. जिसमें सबसे ज्यादा मुस्लिम समुदाय का ख्याल रखा गया है. मुस्लिमों को बड़े पैमाने पर आवास दिए गए हैं. योगी सरकार ने मछुआरों के लिए 20 हजार करोड़ का बजट जारी किया. जिसके बाद से बड़े पैमाने पर मछली उद्योग उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां भी तालाबों पर कब्जे की शिकायत ही आएगी, उसमें सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आजम खान ने जैसा किया है वैसा ही भरेंगे. साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के करीब आने पर कहा कि चाचा भतीजे कितना भी करीब आ जाएं लेकिन अब उनका भला होने वाला नहीं है.