उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम - kisan union

शाहजहांपुर में किसानों की मांगों को लेकर किसान यूनियन ने पुवायां में धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो वह बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

bhartiya kisan union protest in shahjahanpur
धरना प्रदर्शन करते किसान

By

Published : Sep 16, 2020, 4:24 PM IST

शाहजहांपुर: जिले के नवीन गल्ला मंडी पुवायां में किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. किसान यूनियन का कहना है कि पराली निस्तारण के लिए कंबाइन हार्वेस्टर में स्ट्रा मैनेजमेंट (एसएमएस) लगाए जाने की अनिवार्यता को खत्म किया जाए. गरीब किसान कंबाइन में एसएमएस लगवाने में सक्षम नहीं है. साथ ही इससे धान की फसल को नुकसान होगा वहीं पशुचारे के लिए पराली भी नहीं मिलेगी.

किसानों की मांग है पराली निस्तारण के लिए कंबाइन के पीछे लगाए जाने वाले एसएमएस की वजह से किसानों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है की आर्थिक तंगहाली के चलते बहुत से किसान कंबाइन के पीछे एसएमएस लगवाने में सक्षम नहीं है. किसानों ने यह भी बताया कि एसएमएस लगने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान होता है.

किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया कि गरीब किसान एसएमएस लगवाने में सक्षम नहीं है. एसएमएस लगने से पराली बारीक काटकर खेत में गिरा दी जाएगी, जिससे पशुओं को मिलने वाला पशु चारा नहीं मिलेगा. सरकार को एसएमएस की अनिवार्यता खत्म करना चाहिए. इसी को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है अगर सरकार ने इस मांग को नहीं माना तो किसान यूनियन बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details