शाहजहांपुर: जिले में पुलिस टीम पर एक शराबी युवक ने हमला कर दिया. हमले में कोतवाल, एक दारोगा और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए हैं. शराबी युवक ने पीआरवी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ करके क्षतिग्रस्त कर दिया. फिलहाल सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना थाना बंडा क्षेत्र के नवदिया बंकी इलाके की है, जहां पलविंदर नाम का युवक अपनी पत्नी को पीट रहा था. पत्नी की शिकायत पर पीआरवी वैन जब उसे पकड़ने पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में पीआरवी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब नशेड़ी युवक को पकड़ने की कोशिश की तो उसने कोतवाल और दारोगा पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया.