उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर : अवध-आसाम एक्सप्रेस में फौजियों ने यात्रियों के साथ की मारपीट, ट्रेन से उतारा

लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15910 अवध-आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्रियों के साथ फौजियों ने मारपीट की. यात्रियों ने आरोप लगाया कि पहले फौजियों ने उनके साथ मारपीट की फिर जबरदस्ती ट्रेन से उतार दिया. फिलहाल जीआरपी ने यात्रियों से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और यात्रियों को दूसरी ट्रेन से भेजा जा रहा है.

By

Published : Apr 13, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर : अवध-आसाम एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यात्रियों ने फौजियों पर मारपीट कर ट्रेन से उतारने का आरोप लगाया है. फिलहाल जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है.

लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15910 अवध-आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्रियों का कहना है कि अपने आप को फौजी बता रहे कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें ट्रेन से उतार दिया. यात्रियों के मुताबिक वह दिल्ली से बिहार जाने के लिए अवध-आसाम एक्सप्रेस में सवार हुए थे.

यात्रियों का कहना है कि उनके पास जनरल का टिकट था और वह जनरल की बोगी में बैठे हुए थे. तभी करीब एक दर्जन सादी वर्दी में आए फौजियों ने अपना कार्ड दिखाकर उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी. जब उन लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर जबरन उतार दिया.

यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी, लेकिन जब तक जीआरपी मौके पर पहुंचती ट्रेन चल चुकी थी. फिलहाल जीआरपी ने यात्रियों से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और यात्रियों को दूसरी ट्रेन से भेजा जा रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details