शाहजहांपुर: विवाहिता और उसके मासूम बच्चे की संदिग्ध मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. लड़की के परिवार वालों ने आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान परिवार वालों ने स्थानीय बीजेपी विधायक का पुतला फूंका. फिलहाल पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है.
शाहजहांपुर: विवाहिता और मासूम बच्चे की संदिग्ध मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने विधायक का फूंका पुतला - crime news
शनिवार को पुवाया थाना क्षेत्र में विवाहिता और उसके तीन साल के बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई. इस दौरान लोगों ने स्थानीय बीजेपी विधायक चेतराम पर आरोपियों की मदद करने का आरोप लगाकर उनका पुतला फूंका.
दरअसल, शनिवार को पुवाया थाना क्षेत्रमें विवाहिता और उसके तीन साल के बच्चे की लाश बाथरूम में मिली थी. ससुराल वाले करंट से मौत होने की बात कर रहे थे जबकि लड़की के परिजनों का आरोप है कि दहेज की खातिर उनकी बेटी और उसके मासूम बच्चे की हत्या की गई है. रविवार को लड़की के परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया और सबको सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
इस दौरान लोगों ने स्थानीय बीजेपी विधायक चेतराम पर आरोपियों की मदद करने का आरोप लगाकर उनका पुतला फूंका. परिजनों का आरोप है कि स्थानीय विधायक आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को हटाने की कोशिश की.परिवार वालों का कहना है कि जब तक आरोपी पति और उसके परिवार वालों की गिरफ्तारी नहीं की जाती तब तक जाम नहीं खोला जाएगा. फिलहाल पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कर रही है