उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: विवाहिता और मासूम बच्चे की संदिग्ध मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने विधायक का फूंका पुतला

शनिवार को पुवाया थाना क्षेत्र में विवाहिता और उसके तीन साल के बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई. इस दौरान लोगों ने स्थानीय बीजेपी विधायक चेतराम पर आरोपियों की मदद करने का आरोप लगाकर उनका पुतला फूंका.

विवाहिता की संदिग्ध मौत पर प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Mar 10, 2019, 9:55 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: विवाहिता और उसके मासूम बच्चे की संदिग्ध मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. लड़की के परिवार वालों ने आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान परिवार वालों ने स्थानीय बीजेपी विधायक का पुतला फूंका. फिलहाल पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है.

विवाहिता की संदिग्ध मौत पर प्रदर्शन करते लोग

दरअसल, शनिवार को पुवाया थाना क्षेत्रमें विवाहिता और उसके तीन साल के बच्चे की लाश बाथरूम में मिली थी. ससुराल वाले करंट से मौत होने की बात कर रहे थे जबकि लड़की के परिजनों का आरोप है कि दहेज की खातिर उनकी बेटी और उसके मासूम बच्चे की हत्या की गई है. रविवार को लड़की के परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया और सबको सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

इस दौरान लोगों ने स्थानीय बीजेपी विधायक चेतराम पर आरोपियों की मदद करने का आरोप लगाकर उनका पुतला फूंका. परिजनों का आरोप है कि स्थानीय विधायक आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को हटाने की कोशिश की.परिवार वालों का कहना है कि जब तक आरोपी पति और उसके परिवार वालों की गिरफ्तारी नहीं की जाती तब तक जाम नहीं खोला जाएगा. फिलहाल पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कर रही है

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details