उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: कोरोना के 37 नए मरीज मिले, संख्या पहुंची 700 के करीब

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रविवार को 37 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. सभी मरीजों को क्वॉरंटाइन सेटंर भेज दिया गया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 700 के करीब हो चुकी है.

37 कोरोना के मिले मरीज.
37 कोरोना के मिले मरीज.

By

Published : Jul 27, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में रविवार रात कोरोना के 37 नए मरीज सामने आए हैं. इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 696 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक 319 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 375 है.

जिले में रविवार देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, दारोगा समेत 37 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं. सभी मरीजों को क्वॉरंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. मिर्जापुर थाना को 24 घण्टे के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी गौतम का कहना है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 696 हो गई है. इनमें से 375 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 319 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. संक्रमित मरीजों को क्वॉरंटाइन कर दिया गया है. जिले में कोरोना के चलते 2 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रतिदिन कोविड-19 केयर सेंटर पर सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही गली मोहल्लों में रेंडम सैंपल भी इकट्ठे किए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details