उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

120 करोड़ की चरस के साथ 3 गिरफ्तार

शाहजहांपुर में यूपी एसटीएफ ने एसओजी और स्थानीय पुलिस की मदद से 120 करोड़ की चरस के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार.
गिरफ्तार.

By

Published : Nov 16, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 2:16 PM IST

शाहजहांपुर:यूपी एसटीएफ ने एसओजी और स्थानीय पुलिस की मदद से शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों के 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से 120 करोड़ की चरस बरामद हुई है. ये तस्कर नेपाल से चरस की तस्करी करके कई राज्यों में चरस की सप्लाई करते थे. फिलहाल पुलिस चरस सप्लाई के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.

दरअसल, यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अंतरराष्ट्रीय चरस तस्कर शाहजहांपुर से गुजरने वाले हैं. जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने शाहजहांपुर एसओजी और थाना रामचंद्र पुलिस के साथ चरस तस्करों की घेराबंदी शुरू कर दी. हाईवे पर जैसे ही चरस तस्करों को बैरियर लगाकर रोकने की कोशिश की वैसे ही तस्कर भागने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद घेराबंदी करके सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक एस आनंद.

कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 60 किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 120 करोड़ रुपये आंकी गई है. पकड़े गए तस्करों में लखीमपुर का रहने वाला राम भूलन शिक्षामित्र के पद पर तैनात हैं. इसके अलावा बहराइच का रहने वाला सीताराम और उत्तराखंड का रहने वाला शेखर थापा गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए मादक पदार्थों के तस्कर नेपाल से चरस की तस्करी करके भारत लाते थे. जिसके बाद वह दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मादक पदार्थों की तस्करी करते थे. पकड़े गए मादक पदार्थ तस्कर उत्तर प्रदेश के शामली में चरस की सप्लाई करने जा रहे थे. फिलहाल पुलिस तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है.

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि शाहजहांपुर में यूपी एसटीएफ को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ के तस्करों की सूचना थी जिसके बाद यूपी एसटीएफ, एसओजी और थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने घेराबंदी कर मादक पदार्थ के तस्करों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 60 किलो 600 ग्राम फाइन क्वालिटी चरस बरामद हुई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 120 करोड़ आंकी गई है. यह तस्कर नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी किया करते थे और इसकी खपत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किया करते थे. फिलहाल पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने में पुलिस जुटी है.


इसे भी पढें-लग्जरी गाड़ी से 1 करोड़ का चरस बरामद, महिला तस्कर समेत 4 गिरफ्तार

Last Updated : Nov 16, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details