शाहजहांपुर : जिले बंडा थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे दो लोगों पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ के हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गन्ने के खेत में बाघ के होने की आशंका के चलते वन विभाग और पुलिस ड्रोन के जरिए पता लगा रही है. फिलहाल इलाके में बाघ होने से दहशत फैली हुई है.
दरअसल, बंडा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में जंगल के किनारे खेत पर विशाल (20) और मोहम्मद आसिफ (30) घास काट रहे थे. इसी दौरान गन्ने के खेत से निकलकर बाघ ने अचानक दोनों पर हमला कर दिया. दोनों के चेहरे और पीठ पर पंजे लगे हैं. आसपास काम कर रहे हैं ग्रामीणों ने शोर मचाया जिससे बाघ गन्ने के खेत में चला गया. आनन-फानन दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद तमाम ग्रामीणों ने गन्ने के खेत को घेर लिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने ड्रोन उड़ाकर बाघ की तलाश कर रही है. वन विभाग तेंदुए के होने की आशंका जाहिर कर रहा है. फिलहाल जंगल के आसपास रहने वालों में बाघ होने की आशंका के चलते दहशत फैली हुई है. वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.