उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: क्वारंटीन खत्म होते ही 9 विदेशी समेत 11 जमाती भेजे गए जेल - शाहजहांपुर में जमातियों पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तबलीगी जमात के लोगों पर कार्रवाई की गई है. क्वारंटीन अवधि खत्म होते ही थाइलैंड मूल के 9 और दो दक्षिण भारत से आए जमातियों को जेल भेज दिया गया है.

क्वारंटीन खत्म होते ही 11 जमाती पहुंचे जेल.
क्वारंटीन खत्म होते ही 11 जमाती पहुंचे जेल.

By

Published : May 1, 2020, 9:35 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: 14 दिन की क्वारंटीन अवधि खत्म होते ही 11 तबलीगी जमातियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इनमें 9 विदेशी थाईलैंड मूल के जमाती शामिल हैं. इनको विदेशी नियमों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया गया. हालांकि अभी सभी को रिमांड पर लेकर अस्थाई जेल में रखा गया है.

दरअसल, पुलिस ने इन 11 जमातियों को एक मदरसे से हिरासत में लिया था. इससे पहले इन सभी को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए क्वारंटीन किया गया था. जहां जांच रिपोर्ट में थाईलैंड का एक जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जबकि 10 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं संक्रमित जमाती को आइसोलेट कर इलाज किया गया, जिसके बाद वह स्वस्थ्य हो गया है. जेल भेजने से पहले एहतियातन सभी का मेडिकल कराकर उन्हें पुलिस बल की कड़ी निगरानी में रखा गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details