भदोही: जिले में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं. एक ही परिवार में माता, पिता और उनकी 16 साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह के मुताबिक अमवा भवानीपुर गांव निवासी 45 वर्षीय पति, 40 वर्षीय पत्नी और 16 साल की उनकी बेटी मुंबई में रहते थे.
भदोही: एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव - भदोही ताजा खबर
यूपी के भदोही जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. गत 23 मई को अमवा भवानीपुर गांव निवासी पति, पत्नी और उनकी बेटी जो मुंबई से लौटे थे, कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. तीनों को मिर्जापुर मंडलीय क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.
अमवा भवानीपुर निवासी यह परिवार गत 23 मई को मुंबई से गांव आया था. उसी दिन तीनों अस्पताल गए तो कोरोना के लक्षण देखते हुए चिकित्सकों ने उनके स्वैब को जांच के लिए भेजा दिया था. साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. जिसमें जांच रिपोर्ट आने के बाद तीनों पॉजिटिव निकले. तीनों को मिर्जापुर मंडलीय क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. इन तीन नए मरीजों के बाद जिले में अब तक कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों की तादाद 30 पहुंच गई है.
जिले में अब तक मौत के बाद तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और तीन लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 24 मरीज सक्रिय हैं. खास बात यह है कि इनमें से दो मरीज लोकल रहे. अन्य सभी प्रवासी हैं. जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि उक्त गांव में तीन लोगों के पॉजिटिव आने के कारण चिकित्सकीय सतर्कता बढ़ाई गई है. गांव में बैरिकेडिंग के लिए टीम भेजी जा रही है.