उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग - भदोही की ख़बर

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जाहिद बेग को पुलिस ने सुबह हिरासत में ले लिया. किसान संगठनों के बंद का वे समर्थन करने घर से बाहर जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

पुलिस हिरासत में सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग
पुलिस हिरासत में सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग

By

Published : Dec 8, 2020, 1:14 PM IST

भदोहीः सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वे किसान संगठनों के बंद का समर्थन करने घर से बाहर जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसके पहले विधायक अपने आवास पर ही नजरबंद किये गये थे.

सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग का आवास

हिरासत में पूर्व विधायक

भारत बंद को देखते हुए पूरे जिले और खासकर सरकारी कार्यालयों पर पुलिस सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो, सोमवार को भी सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. पुलिस इनपर नज़र बनाये हुए थी कि कहीं भी भीड़ जमा न हो. जिससे कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लघन हो. जिसके बाद आज फिर से पूर्व विधायक घर से निकलने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन मुस्तैद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details