उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हिरासत में

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने सोनभद्र में जाने से रोक दिया है. अजय कुमार लल्लू सोनभद्र के उम्भा में बरसी में शामिल होने जा रहे थे.

etv bharat
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

By

Published : Jul 16, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 3:12 PM IST

भदोहीःकांग्रेस यूपी के प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने भदोही बॉर्डर पर हिरासत में लिया है. अजय कुमार लल्लू 3 लोगों के साथ उम्भा कांड की बरसी पर सोनभद्र जा रहे थे. पुलिस अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लेकर सीतामढ़ी गेस्ट हाउस में ले गई है. बताते चलें कि पिछले वर्ष सोनभद्र के उम्भा में जमीनी विवाद को लेकर 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसमें शामिल होने के लिए अजय कुमार लल्लू तीन लोगों के साथ अपने निजी वाहन से जा रहे थे. बताते चलें कि पिछले साल प्रियंका गांधी को उम्भा जाते समय पुलिस ने रोक दिया था.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में लिया

सरकार की नीतियों को बताया दमनकारी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने भदोही बॉर्डर पर हिरासत में लिया है. अजय कुमार लल्लू वर्ष 2019 में हुए उम्भा हत्याकांड की बरसी में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान अजय कुमार लल्लू की पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोंकझोंक भी हुई. अजय कुमार लल्लू ने यूपी सरकार को दमनकारी बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने दमनकारी नीतियों की वजह से लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार फासीवादी हो गई है.

जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर किया है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मैं किसी दो-तीन साथियों के साथ बरसी में शामिल होना चाहता हूं, तो इससे सरकार को क्या परेशानी है. मुझे यहां हिरासत में ले लिया गया यह पूरी तरीके से असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार को इसका जवाब देना होगा.

पिछले वर्ष हुआ था उम्भा हत्याकांड
वर्ष 2019 में सोनभद्र जिले के उम्भा में 56 बीघा जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इसमें 11 आदिवासी लोगों की हत्या कर दी गई थी. अजय कुमार लल्लू आज उम्भा कांड की बरसी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें भदोही बॉर्डर पर हिरासत में लेकर उम्भा जाने से रोक दिया.

Last Updated : Jul 16, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details