भदोहीः जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में 27 मई को हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट में फरार गैंग सरगना समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई पिकअप, 11.30 किग्रा गांजा, 1 तमंचा, दो 315 की कारतूस और लूट में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घटना का खुलासा करने वाली टीम को नकद पुरस्कार दिया गया है.
बता दें, कि 27 मई को भोला खान ने ज्ञानपुर थाने में लिखित तहरीर दी, जिसमें स्पष्ट था कि सुबह लगभग 4.30 बजे 5-6 अज्ञात व्यक्तियों ने भूसा लादने के लिए पिकअप बुक किया और सिंहपुर नहर पुलिया के पास ड्राइवर से पिकअप लूट कर फरार हो गए. तहरीर के आधार पर ज्ञानपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और आज पुलिस ने उसका खुलासा कर दिया.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा लूट की घटना का संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच व थाना ज्ञानपुर को घटना के सफल अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तार एवं पिकअप बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था. इस आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के पर्वेक्षण में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन किया. पुलिस को काफी मशक्कत के बाद 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर लूट की पिकअप ग्राम बेलवा थाना थरवई प्रयागराज से बरामद की गई.