उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही पुलिस ने किया लूट का खुलासा, 6 लुटेरे गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार

भदोही जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में 27 मई को हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट में फरार गैंग सरगना समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा करने वाली टीम को नकद पुरस्कार दिया गया है.

etv bharat
लूट का खुलासा

By

Published : Jun 20, 2022, 7:17 PM IST

भदोहीः जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में 27 मई को हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट में फरार गैंग सरगना समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई पिकअप, 11.30 किग्रा गांजा, 1 तमंचा, दो 315 की कारतूस और लूट में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घटना का खुलासा करने वाली टीम को नकद पुरस्कार दिया गया है.

बता दें, कि 27 मई को भोला खान ने ज्ञानपुर थाने में लिखित तहरीर दी, जिसमें स्पष्ट था कि सुबह लगभग 4.30 बजे 5-6 अज्ञात व्यक्तियों ने भूसा लादने के लिए पिकअप बुक किया और सिंहपुर नहर पुलिया के पास ड्राइवर से पिकअप लूट कर फरार हो गए. तहरीर के आधार पर ज्ञानपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और आज पुलिस ने उसका खुलासा कर दिया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा लूट की घटना का संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच व थाना ज्ञानपुर को घटना के सफल अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तार एवं पिकअप बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था. इस आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के पर्वेक्षण में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन किया. पुलिस को काफी मशक्कत के बाद 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर लूट की पिकअप ग्राम बेलवा थाना थरवई प्रयागराज से बरामद की गई.

पढ़ेंः पुलिस पर गोली चलाने वाले 'दुबे' पत्नी सहित भेजे गए जेल...300 रुपये के बिजली बिल का था खेल

गिरफ्तार अभियुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि उन लोगों का एक संगठित लूट, चोरी करने का गिरोह है. 27 मई की भोर में मोटरसाइकिल से वह अजय, सूरज और मुकेश कुमार पिकअप मालिक के घर ज्ञानपुर जाकर पिकअप को भुसा लाने के लिए बुक किया था. वहीं, अन्य लोग सिंहपुर नहर पुलिया के पास खड़े थे. पिकअप जैसे ही नहर पुलिया से नहर के रास्ते खानापुर की तरफ बढ़ी तभी सभी लोगों ने एक साथ मिलकर पिकअप रुकवाई और चालक को धक्का देकर तमंचा दिखाकर पिकअप को लूट लिया.

अभियुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि लूट की पिकअप से वे सभी लोग आस-पास के जनपदों में पशु चोरी का काम करते हैं. लूट, चोरी से जो पैसा मिलता है उससे अब छोटे स्तर पर ही गांजे का कारोबार भी शुरू कर दिया था, जिससे उन्हें अच्छा इनकम आना शुरू हो गया था. गांजा बेचने से जो पैसे वे लोग अर्जित करते थे, वे अपने परिवार के सुख-सुविधाओं में खर्च करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details