भदोही: जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर गांव की घटना है. जमीन के विवाद की सूचना पर गई पुलिस की डायल 112 की गाड़ी और पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस पर पथराव करने के मामले में 10 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है.
भदोही: ग्रामीणों ने डायल 112 पर किया पथराव, 10 गिरफ्तार - attack on police
यूपी के भदोही में ग्रामीणों ने पुलिस की डायल 112 की गाड़ी और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. इस हमले में एक हेड कास्टेबल घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में10 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है.
10 ग्रामीण हुए गिरफ्तार
मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव का है. विवादित जमीन पर एक शीशम के पेड़ को काटने पर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसकी सूचना पर पुलिस की पीआरबी गाड़ी संख्या 2305 घटनास्थल पर पहुंची.
दोनों पक्षों के विवाद को लेकर पुलिसकर्मी समझाने के लिए आगे बढ़े. इस दौरान ग्रामीण पुलिसकर्मियों से उलझ गए और उन पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस हमले में एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया. इसके साथ ही पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है.