उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटना फेस्टिवल ट्रेन में यात्रा कर रहे बुजुर्ग यात्री की मौत

पटना फेस्टिवल एक्सप्रेस 07610 डाउन ट्रेन के एसी कोच B-1 के सीट नंबर चार पर यात्रा कर रहा एक बुजुर्ग यात्री अचेता हो गया. साथ में यात्रा कर रहे यात्रियों ने इसकी सूचना प्रयागराज कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद जानकारी मिर्जापुर जीआरपी को मिली. जीआरपी ने यात्री को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पटना फेस्टिवल ट्रेन में यात्री की मौत
पटना फेस्टिवल ट्रेन में यात्री की मौत

By

Published : Dec 14, 2020, 12:07 PM IST

मिर्जापुर : पटना फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग यात्री अचेत अवस्था में मिला. अन्य यात्रियों ने कंट्रोल रूम प्रयागराज को इसकी सूचना दी. ट्रेन मिर्जापुर पहुंचने के बाद जीआरपी ने यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यात्री के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है. जीआरपी यात्री की पहचान करने में जुटी है.

दरअसल, पटना फेस्टिवल एक्सप्रेस 07610 डाउन ट्रेन के एसी कोच B-1 के सीट नंबर चार पर यात्रा कर रहा एक बुजुर्ग यात्री अचेता हो गया. साथ में यात्रा कर रहे यात्रियों ने इसकी सूचना प्रयागराज कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद जानकारी मिर्जापुर जीआरपी को मिली. स्टेशन मास्टर को ट्रेन अटेंड करने को कहा गया.

रात में जब ट्रेन मिर्जापुर स्टेशन पहुंची तो जीआरपी पुलिस ने दल बल के साथ एसी कोच से यात्री को नीचे उतारकर रेलवे स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा चेकअप कराया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया. मंडलीय अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ट्रेन में यात्रा कर रहे बुजुर्ग के पास कोई आईडी कार्ड न होने के कारण शिनाख्त नहीं हो पा रही है. बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है. हालांकि उसकी पहचान कराने के लिए जीआरपी पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस ठंड और जहरखुरानी की आशंका से दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details