भदोही: कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग इन उपकरणों का कर रहा है इस्तेमाल
उत्तर प्रदेश के भदोही में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मेडिकल विभाग को इक्विपमेंट्स दिए गए हैं. प्रत्येक हॉस्पिटल में सर्जिकल ग्लव्स ,पीपीई किट, इंफ्रारेड थर्मामीटर, N-95 मास्क और सबसे महत्वपूर्ण चीज बीटीएम किट, जिससे कि कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए जाते हैं, उपलब्ध कराया गया है.
भदोही:पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहा है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में केस बढ़ रहे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की इक्विपमेंट्स का प्रयोग करके कोरोना से लड़ रहा है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 7 तरीकों के इक्विपमेंट बेसिक तौर पर सभी जिलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
मेडिकल विभाग को दिए गए इक्विपमेंट्स
जिले में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए संतोषजनक संख्या में मेडिकल विभाग को इक्विपमेंट्स दिए गए हैं. जिले में सरकार के द्वारा 6540 ट्रिपल लेयर मास्क, 5960 सर्जिकल ग्लव्स, 705 हैंड सैनिटाइजर, 430 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, पीपीई किट, आठ इंफ्रारेड थर्मामीटर, 915 N-95 मास्क और 45 बीटीएम किट दिया गया है. यह सारे उपकरण एम सी एस हॉस्पिटल सीएमओ ऑफिस और एमबीएस अस्पताल में उपलब्ध कराए गए हैं
जो प्राइवेट हॉस्पिटल जिला अधिकारी के निर्देश के बाद हैंडओवर किए गए हैं. वहां पर इन इक्विपमेंट्स की व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अभी जिले में एक भी मरीज सामने नहीं आया है. इसको देखते हुए यह उपकरण संतोषजनक है, लेकिन जिस तरीके से देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए सामान स्वास्थ्य विभाग के लिए बौने साबित हो सकते हैं. बीडीएम कीट कम होने की वजह से जांच की प्रक्रिया में काफी देर हो रहा है और कई लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा भी नहीं जा रहा है, जिससे कि कोरोना के मरीजों की सही तरीके से पुष्टि करने में परेशानी आ रही है.